नर्मदापुरम/इटारसी।स्थानीय रेल्वे स्टेशन पर ट्रेनों में वाटरिंग करने वाले ठेकेदार के समस्त सुपरवाइजर एवं कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी है।प्राइम क्लीनिक सविर्सेस लखनऊ का ठेकेदार है।जिनके द्वारा इटारसी स्टेशन पर ट्रेनों में वाटरिंग का ठेका लिया गया है।लेकिन समय पर वेतन और कम वेतन मिलने से परेशान कर्मचारियों ने आज हड़ताल कर दी है।सभी कर्मचारी स्टेशन प्रबंधक कार्यालय के सामने एकत्रित हुये।
*🌈💫रेल्वे स्टेशन पर ट्रेनों में वाटरिंग करने वाले ठेकेदार के समस्त कर्मचारियो ने समय पर वेतन और कम वेतन मिलने हड़ताल की*
December 05, 2023
0