Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈रेल संरक्षा आयुक्त ने किया रीवा से गोविंदगढ़ के बीच नई रेल लाइन का सघन निरीक्षण*

जबलपुर । पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मण्डल के अंतर्गत आने वाले रीवा से गोविंदगढ़ के बीच 20 किलोमीटर नई रेल लाइन का शुक्रवार 29  दिसम्बर 2023 को रेल संरक्षा आयुक्त, मध्य वृत्त, मुम्बई मनोज अरोरा द्वारा संरक्षा की दृष्टि से,सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त ने इस रेल खंड पर संरक्षा एवं सुरक्षा से जुड़े संसाधनों, ओ.एच.ई.लाइन, सम्बद्ध उपकरण, तथा सिग्नलिंग आदि का विस्तार से निरीक्षण किया एवं उनकी कार्य क्षमता को परखा। इस दौरान सीआरएस के साथ पमरे मुख्यालय से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण)  मनोज कुमार अग्रवाल, मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक राजेश शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय)  जय प्रकाश सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक  (संचालन) प्रिंस विक्रम, सीनियर डीएसटीई (को)  विवेक गुप्ता, सीनियर डीएससी  अरुण त्रिपाठी, डिप्टीसीई ब्रिज लाइन एम एल जैन एवं अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।नई रेल लाइन के कार्य की प्रगति को देखने सीआरएस श्री मनोज अरोरा स्पेशल ट्रेन से रीवा पहुंचने के पश्चात रीवा से गोविंदगढ़ का मोटर ट्रॉली से निरीक्षण किया गया जिसमें पॉइंट नंबर 150 बी एवं रेलवे क्रॉसिंग तथा पॉइंट नंबर 130 बी का निरीक्षण करते हुए स्लीपर स्पेसिंग गैप, रेलवे ट्रैक, ब्रिज  एवं उसकी मैपिंग को देखा। रेलवे ब्रिज के स्पान एवं सिलपरा स्टेशन के क्रॉसओवर, टर्न आउट, क्रॉसिंग, चेक रेल, टर्नआउट गेज और रेलखण्ड पर बने लेवल क्रासिंगों का निरीक्षण किया। गोविंद गढ़ स्टेशन की क्रॉसओवर, टर्न आउट, क्रॉसिंग, गेज, हाउसिंग का निरीक्षण करते हुए गोविंदगढ़ स्टेशन का भी निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक विवेक शील ने गोविंदगढ़ स्टेशन के लोकल मिडिया एवं गाँव के किसानों को मंत्रालय की नीतियों से लोगों को अवगत कराया। इसके साथ-साथ श्री अरोरा द्वारा गोविंदगढ़ से रीवा रेल लाइन का स्पीड ट्रायल भी किया गया।श्री अरोरा ने उक्त स्टेशन पर चल रहे विकास कार्य के मॉडल एवं ले-आउट प्लान के पहलुओं का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों ने रेल लाइन, ब्रिज, एसईजे, हाइड गेज, समपार फाटक, टर्नआउट, ट्रैक फॉरमेशन एवं स्टेशन, आधारभूत संरचनाओं, के विकास की कार्ययोजना के संदर्भ में हो रहे कार्यों के बारे में सीआरएस को अवगत कराया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.