नर्मदापुरम। मगंलवार की दरभियानी रात में एक निजी कपंनी में कार्यरत युवती जब ड्यूटी के दौरान अपने सहकर्मी के साथ रात 11:30 बजे ड्यूटी से लौट रही थी। तब रेलवे लाइन के पास उक्त युवती से चार युवकों ने गैंगरेप किया था।जिसमें दो युवक नाबालिक हैं। जो पहले ही पकड़े चुके हैं। शुक्रवार शाम को पुलिस द्वारा बाकी दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।बताया जा रहा है कि शनिवार को पकडे गये आरोपियों के उनके डोंगरवाड़ा स्थित अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर कारवाई की।उक्त कारवाई मे मौके पर एसडीओपी पराग सैनी, देहात थाना प्रभारी प्रवीण चौहान, सब इंस्पेक्टर मोनिका सिंह, अजमेश चंद्रोल एवं नगर पालिका का अमला मौजूद रहा।
*💫🌈गेंगरेप के पकडे गये आरोपियों के अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर*
December 30, 2023
0