नर्मदापुरम। समीपवर्ती ग्राम जासलपुर मे ईट भट्टे संचालको के द्वारा शासकीय भूमि को खोदने का मामला प्रकाश मे आया है।इस मामले मे आवेदक ने जनसुनवाई मे शिकायत कर बताया कि उनकी कृषि भूमि खसरा नंबर 691 में वर्षों पुराने सरकारी रास्ता पहुंच मार्ग पर अवैध 20-20 फिट गहरे गढ्ढे खोद पहुंच मार्ग को अवरूद्ध कर दिया गया है।बताया जा रहा कि राजा मोहल्ला नर्मदापुरम हाल मुकाम 22 जवाहर नगर काटजू कॉलोनी इन्दौर के आवेदक द्वारा यह शिकायत की गई है कि नर्मदापुरम के ग्राम जालसपुर तहसील व जिला जासलपुर में उनकी पुस्तैनी फीडम फाइटर कोटे के तहत मिली उनके स्व.श्री की कृषि भूमि जिसका खसरा रकवा कमांक 691 (क) (ख) (ग) है। जिसके 50 साल पुराने सरकारी पहुंच मार्ग पर कुछ स्थनीय लोगों द्वारा अवैध ईंट भट्टे के लिए करीब 20-20 फिट गहरे गढ्ढे खोद डाले गए है। जिसकी वजह से उनकी कृषि भूमि तक का पहुंच मार्ग पुरी तरह अवरूद्ध हो गया है। व जिसका फायदा उठाकर कृषि भूमि पर वेजा अतिक्रमण कर लिया गया है। ईंट भट्टों के लिए खोदे गए गढ्ढे ग्रमीणों और जानवरों के लिए भी जानलेवा बने हुए है। बारिश के दिनों में यदि तवा नदी में बाढ आती है तो इस तरह की अवैध खुदाई से ग्रामीणों की जान जोखिम में पड़ सकती है।आवेदक ने बताया कि उनकी कृषि भूमि पहुंच मार्ग पर गढ्ढे होने की वजह से न तो हम खेत पर पहुंच पा रहे है और न ही ट्रेक्टर ट्राली पहुंच पा रही है ऐसी स्थिति में कृषि कार्य पूरी तरह बंद पडा हुआ है और स्थानीय लोग खेत की मिट्टी खोद खोद कर बेच रहे है। उन्होंने प्रशासन को जनसुनवाई मे शिकायत के माध्यम से गुहार लगाई है कि ग्राम जासलपुर में संचालित लगभग 20 से अधिक अवैध ईंट भट्टों के विरूद्ध कार्यवाही की जाकर हमारा पहुंच मार्ग को विधिवत भट्टों संचालको से दुरूस्त करवाया जाए। जिससे कृषि कार्य व कृषि भूमि तक पहुंच सुलभ हो सके।
*🌈💫ईट भट्टा संचालको ने शासकीय पहुंच मार्ग को ही खोद डाला,अवैध ईट भट्टो के विरुद्ध कारवाई की मांग की आवेदक ने*
December 27, 2023
0