Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫 जिला स्तरीय युवा मिलन समागम विचार संगोष्ठी का आयोजन*

 नर्मदापुरम/इटारसी। युवा मिलन समागम विचार संगोष्ठी का आयोजन भीलट बाबा देव स्थल ग्राम नांदेर में रखा गया। जिसमें कई युवा साथियो ने हिस्सा लिया। युवा विचार संगोष्ठी में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। जिसमें नर्मदापुरम जिले का सबसे बड़ा आदिवासी बाहुल्य ब्लॉक जो कि सिवनीमालवा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। जिसमे 52 ग्राम पंचायत है उन ग्राम पंचायतों में 150/200 आदिवासी गांव निवासरत है। साथ ही 52 ग्राम पंचायतों में सरपंच भी आदिवासी समाज से आते है। समस्त सामाजिक जनप्रतिनिधियों युवाओं द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में सिवनीमालवा विधानसभा को अनुसूचित जनजाति आरक्षित करने की मांग की गई।दूसरा प्रदेश स्तर पर युवा परिचय सम्मेलन कराने पर विचार विमर्श किया गया।साथ ही भगवान विरसा मुंडा की स्मृति पर प्रदेश स्तरीय बिरसा मुंडा कब्बडी प्रतियोगिता कराने पर सभी युवा साथियो से सुझाव लिए गए।आकाश कुशराम ने बताया इटारसी तहसील से लगे ग्रामीण क्षेत्रों के युवा सामाजिक लीडर एवं स्टार्टअप्स ने अपनी भूमिका निभाई। रोजगार में हम अपनी क्या हिस्सेदारी रख सकते है। इस विषय पर भी हमे जियालाल मर्सकोले एवं पंकज ककोडिया ने मार्गदर्शन किया।साथ ही यूथ लीडरशिप को आदिवासी क्षेत्रों में कैसे डेवलप करे हाल ही में हुए नगरीय निकाय चुनाव में यूथ लीडर शिप देखने को मिली इस ओर युवा पार्षद राहुल प्रधान ने हमे नेतृत्व शैली को बारीकी से समझाया।जनपद सदस्य विजय कावरे ने कहा की खेल के क्षेत्रों में हमारे युवा साथियो ने उच्चतम प्रदर्शन से आदिवासी समाज का गौरव बढाया। साथ ही खेलों में ओर सक्रियता से हम प्रयासरत रहे और नशे से दूरी बनाए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.