Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈सिकंदराबाद मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य के चलते कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण*

 नर्मदापुरम।दक्षिण मध्य रेलवे, सिकन्दरबाद मण्डल के हसनपर्ती रोड-उप्पल स्टेशन के मध्य नई तीसरी ब्रोडगेज रेल लाइन चालू करने के सम्बंध में प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य के लिए पॉवर एवं ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने के कारण इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है, जो कि इस प्रकार हैं। *निरस्त की जाने वाली गाड़ियाँ-* गाड़ी संख्या 125 21 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस दिनांक 01.01.2024 एवं 08. 01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।गाड़ी संख्या 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस दिनांक 05.01.2024 एवं 12.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 22353 पटना -एसएमविटी बेंगलुरु एक्सप्रेस दिनांक 04.01.2024 एवं 11.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।गाड़ी संख्या 22354 एसएम विटी बेंगलुरु - पटना एक्सप्रेस दिनांक 07.01.2024 एवं 14.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 07419 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 30.12.2023, 06. 01.2024 एवं 13.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 07420 दानापुर- सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 01.01.2024,08.01.2024 एवं 15.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।गाड़ी संख्या 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 03.01. 2024 एवं 10.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।गाड़ी संख्या 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 05.01. 2024 एवं 12.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।गाड़ी संख्या 03225 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 04.01. 2024 एवं 11.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।गाड़ी संख्या 03226 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 07.01. 2024 एवं 14.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 03241 दानापुर- एसएमविटी बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 05. 01.2024 एवं 12.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 03242 एसएम विटी बेंगलुरु - दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 07.01.2024 एवं 14.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।गाड़ी संख्या 03245 दानापुर- एसएमविटी बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 03.01. 2024 एवं 10.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।गाड़ी संख्या 03246 एसएमविटी बेंगलुरु - दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 05.01.2024 एवं 12.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।गाड़ी संख्या 03247 दानापुर- एसएमविटी बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 04.01.2024 एवं 11.01. 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।गाड़ी संख्या 03248 एसएमविटी बेंगलुरु - दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 06.01. 2024 एवं 13.01 .2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।गाड़ी संख्या 03251 दानापुर- एसएमविटी बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 31. 12.2023,01.01. 2024 ,07.01. 2024 एवं 08.01. 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 03252 एसएमविटी बेंगलुरु - दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 02. 01 .2024 ,03. 01.2024 09.01. 2024 एवं 10.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.