नर्मदापुरम/बनखेड़ी। तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत बाचावानी के आसपास लम्बे समय से अतिक्रमण की शिकायते आ रही है । इस सबंध मे कुछ लोगो के द्वारा अनेको बार शिकायते की जा चुकी हैं ।परन्तु कोई अधिकारी इस मामले में सुनने को तैयार नहीं है ।बताया जा रहा है कि बघेडी मे कुछ लोगों ने अमृत सरोवर के आस पास की भूमि पर कब्जा जमा लिया है। इसकी शिकायत ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत के सीईओ को की गयी।सरपंच सचिव ने अपने अधिकारियों को भी इस अतिक्रमण की जानकारी दी गई है ।निमार्णधीन अमृत सरोवर की शासकीय भूमि पर कुछ लोगो द्वारा अतिक्रमण किया गया है। और अमृत सरोवर जानें बाला रास्ते को भी बंद कर दिया है। भूमि को मुक्त कराने की शिकायत की है।
*💫🌈अबैध अतिक्रमण को हटाने लोगो ने की शिकायत*
December 22, 2023
0