नर्मदापुरम/इटारसी।एक सप्ताह पूर्व नाला मोहल्ले में कुछ युवकों द्वारा चाकू से हमला कर योगेश मेहरा नामक युवक की हत्या कर दी गयी थी।इन घटना के बाद नगर प्रशासन से मृतक के परिजनों एवं मोहल्ले के लोगों ने हत्यारों के मकानों को तोड़ने की मांग की गई थी। नगर पालिका ने एसडीएम नीता कोरी मुख्य नगर पालिका अधिकारी रितु मेहरा, टीआई गोरव बुंदेला एवं एसआई सुनील घाबरी की उपस्थित में हत्यारों के मकानों के अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर से तोड़ दिया।आपको बता दे कि टीपू सुल्तान,रहीम पोटा एवं शुभम शिब्बू के मकानों को जेसीबी से तोड़ा गया। जिन तीनों हत्यारों के मकानों को तोड़ा गया है।उनके द्वारा नगरपालिका से भवन निर्माण की अनुमति नही ली गई थी।जिसके कारण अवैध मकान पाये जाने पर नगरपालिका ने मकान तोड़ने की कार्यवाही एसडीएम नीता कोरी की उपस्थित में की।
*💫🌈हत्यारों के मकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर,तीन मकानों को बिना अनुमति लिये निर्माण होने पर तोड़ा*
December 22, 2023
0