नर्मदापुरम। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशन मे एव जिला आबकारी अधिकारी अरविन्द सागर के मार्गदर्शन में सोहागपुर प्रभारी सब इंस्पेक्टर आर एस राठौर और उनकी टीम ने नयाखेड़ा बंगाली कॉलोनी नाले से बोरियो मे भरे 1200 किलो ग्राम महुआ लाहन एवं 32 लीटर हाथभट्टी मंदिरा एवं भारी मात्रा मे शराब बनाने की सामग्री जब्त की। वही एक रिहायशी मकान में अवैध शराब का विक्रय होने की सूचना पर रिहायसी मकान की विधिवत तलाशी लेने पर अवैध हाथभट्टी मदिरा बरामद होने से आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया गया ।सोहागपुर आबकारी प्रभारी उपनिरीक्षक श्री राठौर ने बताया कि जब्तशुदा मदिरा की कीमत 1,26,800/- रूपये के लगभग है । कार्यवाही में नगर सैनिक मदन गिरी, पटेल एवं महिला आरक्षक प्रगति पंडोले, भावना यादव व तारा पवार का विशेष योगदान रहा ।
*🌈💫अवैध शराब जब्त एक आरोपी गिरफ्तार*
December 13, 2023
0