नर्मदापुरम/इटारसी। न्यू यार्ड इटारसी क्षेत्र की कतिया समाज की बिटिया यामिनी बिल्लौरे पिता भैयालाल बिल्लौरे का क्रिकेट की मध्य प्रदेश बालिका टीम में चयन हुआ है। जिसमे ये मध्य प्रदेश की ओर से 4 जनवरी को पांडिचेरी में ट्रॉफी खेलती हुई नजर आएगी ।इस मौके पर क्षेत्रवासी व कतिया समाज लोगो ने उन्हे शुभकामनाएं दी है।
*💫🌈मध्य प्रदेश की सीनियर क्रिकेट टीम में हुआ कतिया समाज की बिटिया यामिनी बिल्लौरे का चयन*
December 29, 2023
0