नर्मदापुरम। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत रबी मौसम 2023-24 से जिला नर्मदापुरम में एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी फसल बीमा का कार्य कर रही है। एसबीआई फसल बीमा कंपनी के द्वारा दिनांक 06 दिसंबर 2023 से 12 दिसंबर 2023 तक फसल बीमा जागरूकता सप्ताह का आयोजन साठी विकासखंडों के ग्राम पंचायत स्तर तक किया जायेगा जिले स्तर का कार्यक्रम कृषि विस्तार प्रशिक्षण केंद्र पवारखेड़ा में संपन्न हुआ।कार्यक्रम में मंदाशीन फसल बीमा कंपनी में परमानंद शर्मा, रीजनल हेड दिल्ली शक्तिश्वर तिवारी, स्टेट हेड, भोपाल, जयदीप सिंह गौड़, कलस्टर मैनेजर श्रीमति अर्चना परते, सहायक संचालक कृषि यू.के. शुक्ला प्राचार्य, कृषि विस्तार प्रशिक्षण केंद्र राजकुमार पटेल, प्रगतिशील कृषक श्रीमति प्रियंका जैन, सहायक संचालक कृषि के द्वारा म सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष मालार्पण एवं पूजन किया गया ततपश्चात अतिथियो का स्वागत पुष्पहारों से किया जाकर कृषकों के बीच केक काटकर कार्य क्रम का शुभारंभ किया गया।श्रीमति अर्चना परते, सहायक संचालक कृषि ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जिले में क्रियान्वयन के संबंध में कृषको को जानकारी देते हुए अधिक से अधिक कृषको को फसल बीमा से जुड़ने का अनुरोध किया जागरूकता संबंधी सप्ताहिक कार्यक्रम में कृषि विभाग का मैदानी अगला फसल बीमा कंपनी के तहसील स्तर के कर्मचारी जिले में पंचायत स्तर पर होने वाली संगोष्ठियों में किसान भाइयों को फसल बीमा योजना के विभिन्न जानकारी पहलुआ से अवगत करायेंगे। परमानंद शर्मा रीजनल हेड, दिल्ली ने अपने उदबोधन में नर्मदापुरम जिले के कृषको को अवगत कराया कि फसल बीमा आवरण से कृषकों को मौसम की विषम परिस्थिति एवं आपदा की स्थिति में फसल बीमा का लाभ निश्चित रूप से प्राप्त होता है। अतः कृषको को फसल बीमा आवश्यक रूप से कराना चाहिए। शक्तिश्वर तिवारी, स्टेट हेड ने कृषको को रही गौसम में अधिसूचित फसले एवं खरीफ मौसम की अधिसूचित फसले एवं सब्जी माजी की अधिसूचित फसलो में कृषक को प्रीमियम राशि स्कूल ऑफ फायनेंस का देय राशि की जानकारी दी एवं फसल बीमा से होने वाले लाभों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन राजेश चौरे ने किया।कार्य क्रम में बड़ी संख्या में कृषक बंधु उपस्थित रहे प्रगतिशील कृषक गोविंद चौरे, नर्मदाप्रसाद एवं रूप सिंह राजपूत ने अपने- अपने फसल बीमा के अनुभव बताते हुए अधिक से अधिक कृषको को फसल बीमा लाभ उठाने के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगो में सुश्री जयश्री देशमुख, सुश्री प्रियंका राठोर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्रीमति रेनुका शुक्ला बीटीएम सी.एस. राठौर अंकित जिला प्रबंधक एसबीआई इंश्योरेंस कंपनी के तहसील स्तर के कर्मचारी पुनीत सोलंकी, धीरज सोनी, शुगंग पटेल, राहुल सोलंकी, सोनू धाकड़, राहुल सराठे, लोकेश पाठक, मिथलेश यदुवंशी, रामनिवास लोशी, अर्जुन पटेल उपस्थित रहे।
*💫🌈फसल बीमा सप्ताह का शुभारम*
December 06, 2023
0