नर्मदापुरम। शुक्रवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे आरटीओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान एवं यातायात डीएसपी संतोष मिश्रा की संयुक्त टीमों ने नर्मदापुरम जिले के समस्त मार्गो पर चेक प्वाइंट लगाकर प्रत्येक यात्री बसों की अंदर, बाहर तथा कागजातों की बारीकी से जांच पड़ताल की गई जांच के दौरान प्रेशर हॉर्न, लाइट, टायर, चालाक की वर्दी, ओवरलोडिंग तथा अन्य बिंदुओ की जांच की गई। नर्मदापुरम शहर के अलावा इटारसी, माखन नगर, हरदा रोड पर ताबड़तोड़ जांच करते हुए लगभग 150 वाहनों की जांच की गई। जिसमे 80 वाहनों में कमी पाए जाने पर 80000 हजार का समन शुल्क प्राप्त किया गया।जांच दल में आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान, यातायात डीएसपी संतोष मिश्रा के साथ संपूर्ण जांच दल शामिल रहा। यात्री वाहनों की संयुक्त जांच आगामी दिनों में और अधिक की जाएगी।
*💫🌈आरटीओ तथा यातायात की संयुक्त कार्रवाई, 80 चालानों से 80 हजार वसूले, 2 बसे जप्त*
December 29, 2023
0