नर्मदापुरम। 46 जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए नर्मदा महाविद्यालय की दो छात्राओ शिल्वी नगर एव निकिता यादव का चयन जूनियर राष्ट्रीय महिला हैंडबॉल में हुआ ।ये जानकारी नर्मदा कॉलेज की कोच स्नेहा दुबे ने दी। जो स्वयं भी मध्य प्रदेश सचिव हरदीप सिंह रुप्पल द्वारा राष्ट्रीय महिला मध्य प्रदेश टीम की मैनेजर नियुक्त की गई है। 46 जूनियर राष्ट्रीय महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता जो 16 से 20 दिसंबर तक वाराणसी उत्तर प्रदेश में अयोजित की जाएगी। इसके लिए मध्य प्रदेश का राष्ट्रीय शिविर अशोक नगर में 11 से 14 दिसंबर तक लगाया गया है। छात्रों का चयन होने पर उनको महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ. ओ. एन. चौबे और होशंगाबाद हैंडबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. वाई एस चाहर, संरक्षक अरुण शर्मा , उपाध्याय रोहित गौर एव प्रोफ़ेसर डॉ.महेश मानकर एक कॉलेज के सभी प्रोफेसर ने शुभकमनाएं एव जीत के लिए प्रोत्साहित किया मध्य प्रदेश टीम अशोक नगर से वाराणसी के लिए 14 दिसंबर को रवंगी लेगी।
*🌈💫नर्मदा कॉलेज की दो छात्राओं का 46 राष्ट्रीय महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में हुआ चयन*
December 11, 2023
0