नर्मदापुरम । पमरे द्वारा तीनों मंडलों पर व्यवसाय विकास इकाई (बीडीयू) के जरिए राजस्व अर्जित किया जा रहा है। पमरे द्वारा चालु वित्तीय वर्ष के अप्रैल से नवम्बर 2023 तक यानी आठ माह में माल यातायात में बीडीयू ने कुल 42 करोड 11 लाख रुपए का रेल राजस्व अर्जित किया। नई स्ट्रीम फ्रेट लोडिंग के तहत अप्रैल माह में 09 करोड 64 लाख, मई माह में 16 करोड़ 68 लाख, जून माह में 04 करोड़ 68 लाख, जुलाई माह में 02 करोड़ 95 लाख, अगस्त माह में 01 करोड़ 33 लाख, सितम्बर माह में 02 करोड़ 60 लाख,अक्टूबर माह में 01 करोड़ 45 लाख और नवम्बर माह में 02 करोड़ 76 लाख रुपए का रेल राजस्व अर्जित किया। *बीडीयू मार्केटिंग के तहत नवम्बर माह में निम्नानुसार बिजनेस हासिल किया :-**कोटा मंडल में "संचयन योजना"* के तहत 74 वगैनों में विभिन्न कॉमेडिटी का माल लदान किया गया। इस योजना के तहत कोटा एवं भरतपुर गुड्स शेडों से वैगनों में खाद्य तेल, हस्क-2 एवं डोओसी इत्यादि की लोडिंग की गई। *जबलपुर मण्डल में नई गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल* से मेहगांव स्टेशन के अंतर्गत मेसर्स एसीसी लिमिटेड अमेठा जीसीटी से 02 रैक क्लिंकर की लोडिंग की गई। इससे रेलवे ने रुपये 55 लाख का राजस्व अर्जित किया। *फ़ूड ग्रेन लोडिंग :-* भोपाल मण्डल के बुदनी से 05 रैक फ़ूड ग्रेन की लोडिंग की गई। इससे रेलवे ने रुपये 01 करोड़ 01 लाख का राजस्व अर्जित किया। *डी ऑयल्ड केक (डीओसी) लोडिंग :-* भोपाल मण्डल के मण्डीदीप से 04 रैक डी-ऑयल्ड- केक (डीओसी) की लोडिंग की गई। इससे रेलवे ने रुपये 01 करोड़ 20 लाख का राजस्व अर्जित किया।रेलवे से व्यापारी अधिक से अधिक गुड्स की लोडिंग कर रहे हैं। इसके साथ ही रेकों की ट्रैकिंग कर व्यापारियों को उनके कंसाइनमेंट की समय पर सटीक जानकारी दी जा रही है। पश्चिम मध्य रेल द्वारा माल यातायात में उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए आगे भी निरंतर प्रयास जारी रखे जाएंगे।
*