नर्मदापुरम/इटारसी। जिले के ऊर्जावान पुलिस कप्तान डाॅ गुरूकरण सिंह के दिशा निर्देशन मे एव एएसपी आशुतोष मिश्र के मार्गदर्शन मे एव एसडीओपी कै कुशल नेतृत्व में इटारसी थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला और उनकी टीम ने सोने चांदी के आभूषण चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।साथ ही आरोपी के दो अन्य साथियों के साथ ही चोरी के जेवरात खरीदने वाले सर्राफा व्यवसायी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से करीब 25 तोला सोना बरामद किया गया है। जिसकी कीमत करीब 16 लाख रुपए बताई गई है। तत्सबंध मे बताया गया कि विगत कुछ दिनो से शहर मे चोरी की घटनाओं से पुलिस परेशान थी ।चोरो की तलाश मे लगातार अलग अलग टीम का गठन कर चोरो की तलाश की जा रही थी। पुलिस ने विभिन्न सूत्रों व मुखबिर तंत्र के माध्यम से मिली जानकारी में पाया गया कि एक लड़का सभी घटना दिनांक व समय के आसपास पटना स्थल के आसपास शहर में संदिग्ध घूम रहा था। तकनीकी साधनों का उपयोग कर पुलिस टीम द्वारा ट्रेक करने पर संदेही को मदनमहल जबलपुर में रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा गया। पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी ने सभी चोरी करना स्वीकार किया। चोरी किए गए सोने चांदी के जेवरात में से कुछ जेवरात अपने साथियों प्रदीप व लक्ष्मण व जबलपुर के सराफा व्यापारी अनुज सोनी को बेचने की जानकारी दी। पुलिस ने जबलपुर से तीनों आरोपी प्रदीप, लक्ष्मण और सराफा कारोबारी अनुज सोनी गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोने चांदी के जेवरात तथा आरोपी लीलाधार के कब्जे से भी सोने चांदी के जेवरात व चोरी किए गए दस्तावेज जब्त किए। इस तरह चारों आरोपियों के कब्जे से लगभग कुल 16 लाख रुपये कीमत का करीब 25 तोला सोना व एक किलो चांदी व एक मोबाइल जप्त किया गया । उक्त कारवाई मे थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला, उप निरीक्षक सुनील घावरी, केएन रजक, राहुल पटेल, महेंद्र सिंह ऊईके, एएसआई संजय रघुवंशी, अनिल ठाकुर, प्र. आर. हेमंत तिवारी, अनिल यदुवंशी, नर्मदाप्रसाद, कैलाश मालवीय, आरक्षक अमित राय, हरीश डिगरसे, संगीत सिह, वीरेंद्र पवार, सुनील चौधरी, तुलसीराम, अंकित गौर, कमल, धुर्वे, आकाश बारस्कर, जितेंद्र नरवरे, गुलशन सोनी, अभिषेक नरवरिया, संदीप यदुवंशी, 100 डायल के चालक दम्मू सिंह की आदि का सराहनीय योगदान रहा है।
*🌈💫जिले के पुलिस कप्तान के दिशा निर्देशन मे इटारसी पुलिस ने किया चोरियो का खुलासा*.....*🌈💫आरोपियों से 16 लाख रुपये का करीबन 25 तोला सोना बरामद किया गया*
December 07, 2023
0