नर्मदापुरम/इटारसी। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से आये पूजित अक्षत कलशों की आज श्री झूलेलाल मंदिर सिंधी कालोनी में पूजन का कार्यक्रम पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष धर्मदास मिहानी नगर संघ चालक प्रकाश ताम्रकर विहिप नगर कार्याध्यक्ष महेश वालेचानी के द्वारा किया गया।नगर की 13 बस्ती से आये राम भक्तों को संबोधन करते हुये प्रांत सह मंत्री गोपाल सोनी ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने गीता में कहा कि धर्म और राष्ट्र की रक्षा करने वाली आत्मा पुनः नया जन्म लेकर धर्म और राष्ट्र रक्षा के लिये संधर्ष करती है, हमारे के पुरखों एवं पूज्य संतों की कृपा से वो परम सौभाग्य दिवस के हम सभी साक्षी बनने वाले जब 22 जनवरी को 497 सालों के बाद प्रभु श्रीराम अपनी जन्मभूमि पर विराजमान हो रहे है।इस अलौकिक उत्सव में सकल हिन्दू समाज की सहभाग हो इस पावन उद्देश्यों से जो अक्षत कलश में भेजे गये है, उनको हर हिन्दू परिवार में देकर आग्रह किया कि अपने मोहल्ले का मंदिर और घर राममय हो।अक्षत कलश बस्ती केन्द्रों के मंदिर में दर्शन के लिये रखे जायेंगे और 1 से 15 जनवरी तक हिन्दू परिवारों से सम्पर्क कर उन्हें पीले चांवल का न्यौता दिया जायेगा।निम्न बस्तीयो से आये संयोजक एवं सह संयोजकों केशव बस्ती- अवधेश मालवीय,राजेश कोरी, माधव बस्ती- राजकुमार मालवीय,जयदीप प्रजापति,मधुकर बस्ती-हर्षल गालर रामबाबू राजपूत द्वारिका बस्ती- रामानंद शर्मा,यश शर्मा, गुरू गोविंद सिंह बस्ती- उमेश चौधरी,ज्ञानेश ताम्रकर, अभिमन्यू बस्ती- कुलदीप रावत, तेज सिंह राजपूत, बालाजी बस्ती- अनूप तिवारी, अमन रावत, बूढी़ माता बस्ती- संदीप यदूवंशी, अभिषेक दुबे महर्षि बस्ती- प्रशांत पटैल, प्रतीक चौरासिया, भगतसिंह बस्ती- राजेश यादव, शिवा सराठे, श्रीकृष्ण बस्ती- ब्रजेश यादव,आकाश यादव, वीर सावरकर (यार्ड) बस्ती- भवानी कहार,कृष्णा यादव आयुध नगर- अमित बाजपेयी, अखिलेश तिवारी को अक्षत कलश सौपे गये।उक्ताशय की जानकारी संयुक्त रूप से देते हुये जिला मंत्री प्रभात तिवारी, अभियान के जिला सह संयोजक मनोज राय नगर मंत्री चेतन राजपूत, अभियान के नगर सह संयोजक अनिल गेलानी ने नगर के सभी जाति बिरादरी के प्रमुख, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के प्रमुखों से रामकार्य में सहयोग का आग्रह किया गया।
*🌈💫इटारसी नगर के 13 बस्ती केन्द्रों तक अक्षत कलश पहुंचे*
December 19, 2023
0