नर्मदापुरम। बांके बिहारी मंदिर सेठानी घाट नर्मदापुरम में भागवत महापुराण का आज द्वितीय दिवस रहा।इस दौरान मंडला से पधारे हुए कथा व्यास पंडित संतोष शास्त्री द्वारा आज भगवान के 24 अवतार एवं विकास नारद संवाद को विस्तार देते हुए बताया गया कि भगवान हमेशा भक्तों के अधीन रहते हैं कथा का आयोजन यजमान पंडित राम कुमार शर्मा पंडित, हरि नारायण शर्मा पंडित गोविंद शर्मा जुमेराती निवासी एवं परिवार के द्वारा किया जा रहा है । विशेष उल्लेखनीय है इस कथा के दौरान दिनांक 29 नवंबर बुधवार को रुक्मणी विवाह प्रसंग के दौरान वास्तव में एक जोड़े का विवाह किया जाएगा ।
*💫🌈बांके बिहारी मंदिर सेठानी घाट नर्मदा पुरम में भागवत महापुराण का आज द्वितीय दिवस*
November 25, 2023
0