नर्मदापुरम/इटारसी। पमरे भोपाल मण्डल रेल प्रशासन अपने यात्रियों के लिए स्वच्छ, सुंदर, संक्रमण मुक्त एवं पर्यावरण अनुकूल स्टेशन परिसर बनाये रखने के लिए निरन्तर प्रयत्नशील है।इसी कड़ी में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक सौरभ कटारिया नें 28/11/2023 को मण्डल के इटारसी स्टेशन पहुँचकर स्टेशन प्लेटफार्मों, एफओबी, आरक्षण/बुकिंग कार्यालय, पार्सल कार्यालय, खानपान स्टालों एवं कचरा निस्तारण प्रणाली सहित सम्पूर्ण स्टेशन परिसर का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टेशन की साफ सफाई पर विशेष फोकस रहा। उन्होंने स्टेशन की बेहतर साफ सफाई सुनिश्चित करने के लिए संबंधितों को सख्त निर्देश दिए। स्टालों/ट्रॉली पर खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जाँच के दौरान ए.एच. व्हीलर की मल्टी पर्पज स्टाल/ट्राली से 238 अन-अनुमोदित नमकीन के पैकेट की जब्ती की जिसे नीलामी हेतु एलपीओ में जमा किया गया तथा सम्बंधित लाइसेंसी के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगो।यात्रियों से अपील है कि स्टेशन परिसर साफ सुथरा रखने में सहयोग करें। स्टेशन पर कचरे को निर्धारित डस्ट बिन में ही डालें, प्लास्टिक वस्तुओं का उपयोग बन्द करें। स्टेशन की स्वच्छता बनाये रखने के लिए किये जा रहे प्रयासों में रेल प्रशासन का सहयोग करें।
*🌈💫वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक नें किया इटारसी स्टेशन का निरीक्षण*....*🌈💫बेहतर साफ-सफाई सुनिश्चित करने के दिये निर्देश*
November 28, 2023
0