नर्मदापुरम। श्री बांके बिहारी मंदिर सेठानी घाट नर्मदापुरम में चल रही भागवत कथा को विस्तार देते हुए मंडला से पधारे हुए विद्वान आचार्य श्री संतोष शास्त्री द्वारा ध्रुव चरित्र, राजा पृथु चरित्र, भरत चरित्र, का वर्णन किया।अपनी सुमधुर वाणी में उन्होंने बताया - "चार वेद छह शास्त्र में बात लिखी हैं दोय । सुख दीन्हें सुख होत है, दु:ख दीन्हेें दु:ख होय ।" अजामिल चरित्र को स्पर्श करते हुए उन्होंने नाम की महिमा बताते हुए कहा कि सिर्फ अपने पुत्र का नाम नारायण लेने के कारण दुष्ट अजामिल भी विष्णुलोक का अधिकारी हो गया । कथा प्रतिदिन दोपहर 03 बजे से प्रारंभ होती है।
*💫🌈श्री बांके बिहारी मंदिर सेठानी घाट नर्मदापुरम में चल रही भागवत कथा*
November 26, 2023
0