नर्मदापुरम/ विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के तहत बुधवार को जनपद पंचायत माखननगर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा न्यून मतदान प्रतिशत वाली ग्राम पंचायत के मतदान केन्द्रों में स्वीप गतिविधि के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक और वाहन रैली का आयोजन किया गया। उक्त रैली का शुभारंभ तहसीलदार सुनील गढ़वाल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जन.पंचायत संदीप डाबर द्वारा हरि झण्डी दिखाकर किया गया। रैली जनपद पंचायत माखननगर से प्रारंभ होकर क्रमशः ग्राम पंचायत मानागांव ग्राम पंचायत मोहगांव ग्राम पंचायत महेन्द्रवाड़ी एवं ग्राम पंचायत खारदा होते हुए वापस जनपद पंचायत माखननगर में समाप्त हुई।उक्त रैली में जनपद पंचायत स्तर के समस्त अधिकारी व कर्मचारी, सचिव, सहायक सचिव व महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। ग्रामीण जनों व नव मतदाता द्वारा रैली व नुक्कड़ नाटक में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया साथ ही मतदान के महत्व के बारे में अपने द्वारा समस्त ग्रामवासियों को बताये जाने की बात कही गई उक्त अवसर पर दिव्यांग मतदाताओं के साथ ही बुर्जुग मतदाता भी उपस्थित रहे।
*💫🌈नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया गया जागरूक, वाहन रैली निकाली गई*
November 02, 2023
0