Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫नकली खाद बेचे जाने की सूचना पर पहुंचे कृषि विभाग के अधिकारी*

नर्मदापुरम/वनखेडी। तहसील के अंतर्गत ग्राम भाट पिपरिया में नक़ली डीएपी का किसानो को बेचने का मामला प्रकाश में आ रहा है हलाकि कृषि विभाग के एसडीओ और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर किसानो के बयान लिये और खाद के सैम्पल को जब्त कर लिया है। सूत्रों की मानें तो  कोई  हर्ष गुप्ता नामक एक व्यापारी ने आटों वालों से संपर्क कर उन्हें डीएपी खाद छोटी गाड़ी आटों पिकअप वैन आदि में सालीचौका से लोड करवा कर अलग अलग गांवों में भेज रहा था उन आटो वालो को पकडा गया है ऐसा बताया जा रहा है।  भाट पिपरिया उमरधा के किसानों ने पहली बार खाद लिया और गेहूं में मिलाया तब पता चला कि यह सायद नक़ली डीएपी लगती है फिर तूमडा के किसानों ने भी लिया तों फोन पर संपर्क किया पूंछा डीएपी कैसा निकला तब उन्होंने बताया कि नक़ली हैं। फिर उमरधा में नक़ली डीए पी की बात कही तों किसानों ने मिलकर कृषि वरिष्ठ अधिकारी  पीडी जाटव बनखेडी कों लिखित आवेदन दिया, जिसकी जांच स्वयं जाटव ने नमूना लेकर व पंचनामा बनाकर की। किसान जितेन्द्र भार्गव, रुद्रप्रताप सिंह राजपूत , छत्तपाल राजपूत, नर्मदा कुशवाहा, धनराज सिंह, जयपाल सिंह,देवी पटैल जुगराज चौधरी धर्मेन्द्र राजपूत आदि सामिल है।इस सबंध मे वनखेडी के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री जाटव का कहना है कि खाद का नमूना ले लिया गया है।किसानो के बयान लिये गये।खाद को टेस्टिग॔ के लिये भेजा जाएगा उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.