नर्मदापुरम/ सिवनीमालवा। जिले के पुलिस कप्तान डाॅ गुरूकरण सिंह के दिशा निर्देशन मे एव एएसपी आशुतोष मिश्र के मार्गदर्शन मे एव एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी विवेक यादव और उनकी टीम एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से देशी पिस्टल बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है। तत्सबंध मे बताया गया कि चापड़ा ग्रहण में एक व्यक्ति के द्वारा हाथ में देशी पिस्टल लहराते हुए लोगो को डराने धमकाने की सूचना पर उक्त व्यक्ति को पुलिस द्वारा घेरा बंदी कर नदी के पार चापड़ा ग्रहण शिवपुर रोड पर पकड़ा गया।एवं देशी पिस्टल को बरामद किया गया। आरोपीा का नाम अतुल उर्फ़ राहुल जाट पिता राम विलास जाट उम्र 29 साल नि चापड़ाग्रहण बताया गया। देशी पिस्टल मय मैगजीन के कीमती करीब 15,000/- रूपये की जप्त की जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।इस कारवाई मे उप निरीक्षक विवेक यादव, कार्य वाहक सहायक उप निरीक्षक शंकर सिंह मीणा कार्यवाहक प्रधान आरक्षक राजेश परते , आरक्षक महेंद्र गुर्जर , आरक्षक अमर तवर , आरक्षक नरेंद्र राजपूत , आरक्षक गौरीशंकर विश्वकर्मा , आरक्षक सुनील जाट आदि का सराहनीय योगदान रहा है।
*लोगो को डराने वाला आरोपी मय देशी पिस्टल एवं मैगजीन के पुलिस गिरफ्त में*
November 03, 2023
0