नर्मदापुरम/सिवनी मालवा ।जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदा पुरम के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 136 सिवनी मालवा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी मालवा में 5 अक्टूबर 2023 से विधानसभा निर्वाचन हेतु नियुक्त दल के सभी सदस्यों को पीठासीन अधिकारी, क्रमांक-एक,दो तथा तीन को मतदान सामग्री प्राप्त करने से लेकर मतदान सामग्री जमा करने तक का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रदान किया गया। इसमें मतदान कर्मियों को ईवीएम मशीन का हैंड्स ओंन प्रशिक्षण भी दिया गया । दिखावटी मतदान के बारे में भी बताया गया। ईवीएम मशीन का संचालन की प्रक्रिया मार्कपोल एवं पीठासीन अधिकारी द्वारा घोषणा पत्र तथा रिपोर्ट के फार्म के साथ ही मत पत्र लेखा एवं अन्य विभिन्न प्रपत्रों को भरना भी प्रशिक्षण में बताया गया। प्रशिक्षण पीपीटी के माध्यम से भी दिया गया। प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी की पुस्तिका भी प्रदान की गई प्रमोद सिंह गुर्जर रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा 136 सिवनी मालवा एवं राकेश खजूरिया सहायक रिटर्निंग अधिकारी 136 सिवनी मालवा ने भी प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। प्रशिक्षण स्थल पर विधानसभा नर्मदापुरम पिपरिया सोहागपुर एवं सिवनी मालवा के कर्मचारी ने पोस्टल बैलट के माध्यम से मताधिकार का उपयोग किया। प्रथम दिन के प्रशिक्षण में 362 मतदान कर्मी उपस्थित थे प्रशिक्षण के अंत में सभी मतदान कर्मियों से प्रश्न पत्र हल करवाया गया।
*💫🌈सिवनी मालवा में मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण प्रारंभ- मतदान कर्मियों ने पोस्टल बैलट के माध्यम से किया मतदान*
November 05, 2023
0