नर्मदापुरम। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में विशेष उड़न दस्ता टीम द्वारा सोहागपुर मे नया खेड़ा बंगाली कॉलोनी नाले से 900 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 34 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की। वही मजार के पास नाले से 600 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 18 पाव देसी प्लेन मदिरा कुल 3.24 बल्क लीटर देसी मदिरा प्लेन बरामद हुई। नया खेड़ा तिराहे से एक रिहायसी मकान की तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से अवैध हाथ भट्टी मदिरा एवं जमुनिया से रिहायसी मकान की तलाशी लेने पर आरोपी प्रदीप अहिरवार को अवैध मदिरा सहित गिरफ्तार किया गया।मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।प्रकरण को विवेचना में लिया गया। जप्त शुदा मदिरा की कीमत 157600 के लगभग है।इस कारवाई मे आबकारी उपनिरीक्षक आर एस राठौर सहित उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा है।
*💫🌈अवैध शराब सहित महुआ लहान जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार*
November 10, 2023
0