नर्मदापुरम/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नीरज कुमार सिंह ने जिले के दो आदतन अपराधियों को जिला नर्मदापुरम की सीमाओं एवं सीमावर्ती जिलो की सीमाओं से आगामी 1 वर्ष के लिए जिला बदर किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन्हें जिला बदर किया गया है उनमें थाना डोलरिया के तरूण भदौरिया पिता शिवराजसिंह भदौरिया उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम भीलाखेड़ी एवं थाना पिपरिया के जावेद ईरानी आत्मज कमाल ईरानी उम्र 47 वर्ष निवासी इतवारा बाजार पिपरिया शामिल है।
*💫🌈दो आदतन अपराधी जिला बदर*
November 09, 2023
0