नर्मदापुरम् । भोपाल मण्डल पर दिनांक 30.10.2023 से 05.11 .2023 तक "भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें"* थीम पर मनाये जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत दिनांक 01.11.2023 को डीजल लोको शेड इटारसी द्वारा सतर्कता जागरूकता साइकिल रैली निकाली गई। इस रैली में शेड के लगभग 100 कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया। कर्मचारियों द्वारा सतर्कता से संबंधित स्लोगन अपनी साइकिल पर लगाए गए थे। साइकिल रैली डीजल शेड से प्रारंभ होकर रेलवे कालोनी तथा रेलवे स्कूल से होते हुए डीजल शेड पर समाप्त हुई।इस साईकल रैली के माध्यम से सभी को अपने कामों को पूर्ण ईमानदारी, सत्यनिष्ठा और पारदर्शिता के साथ करने, भ्रष्टाचार का विरोध करने, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने के प्रति जागरूक किया गया।मंडल कार्यालय में क्रू मैनेजमेंट सिस्टम विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त मण्डल कार्यालय में सतर्कता जागरूकता पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में रेल कर्मियों ने भाग लिया। प्रतियोगी विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
*💫🌈"भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें"* थीम पर डीजल लोको शेड इटारसी में निकाली गई सतर्कता जागरूकता साईकल रैली**💫🌈मण्डल कार्यालय में क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई*
November 01, 2023
0