नर्मदापुरम।मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान रेलवे बोर्ड से समय-समय पर प्राप्त निर्देशो के अनुपालन में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त (रेल सुरक्षा बल) प्रशांत यादव के मार्गदर्शन में भोपाल मंडल के अंतर्गत आने वाली विभिन्न रेसुब पोस्टों द्वारा अवैध शराब एवं मादक पदार्थो के परिवहन, धनराशि/कीमती धातुओ के अनुचित परिवहन रोकथाम हेतु रेल गाडियो, स्टेशनो, प्लेटफार्म एवं रेल परिसरों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। रेसुब द्वारा सघन रूप से चेकिंग के दौरान इस अवधि में रुपये 1,64, 37,500/- नगद राशि, कुल 1273 लीटर देशी एवं विदेशी शराब कीमत रुपये 10,55,354/-, कुल 358.60 कि.ग्रा. गांजा कीमत रुपये 56,44, 380/-, कुल 55 कि.ग्रा. डोडा चूरा कीमत रुपये 3,05,000/-, कुल 24 लीटर कोरेक्स सीरप कीमत रुपये 40,800/-, कुल 275.514 कि.ग्रा चांदी व कुल 4.861 कि.ग्रा. सोना कीमत रुपये 4,39,73,530/- व अन्य सामग्री जैसे पटाखे, गुटका, बीडी सिगरेट, मावा, मोबाईल, बाईक के स्पेयर पार्टस कीमत रुपये 40,47, 485/- इत्यादि जप्त किए गए।इस प्रकार रेसुब द्वारा कुल रुपये 7,15, 04,049/- की संपत्ति को जप्त कर संबंधित ऐजेंसियो को सुपुर्द कर अपनी कुशल कार्यशैली एवं तत्परता को प्रदर्शित कर विधानसभा चुनाव प्रक्रिया के संपादन में अप्रत्यक्ष रूप से योगदान दिया गया।
*🌈💫आरपीएफ द्वारा चलाया गया विशेष चेकिंग अभियान**🌈💫रुपये 7.15 करोड़ की संपत्ति जब्त की*
November 29, 2023
0