नर्मदापुरम /भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दोपहर 3:00 बजे तक जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 3:00 बजे रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा नाम वापसी की प्रक्रिया संपन्न की गई। पिपरिया और सिवनीमालवा विधानसभा क्षेत्र में किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नाम वापस नहीं लिया गया। सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र में 5 अभ्यार्थी और होशंगाबाद में 2 अभ्यार्थी ने अपना नाम वापस लिया रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सोहागपुर बृजेन्द्र रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को निर्दलीय अभ्यार्थी श्री हबीब खां ने और अंतिम दिन गुरुवार को शेख सिकंदर, बहुजन समाज पार्टी से अभ्यार्थी हेमराज सिंह परिहार , निर्दलीय अभ्यार्थी ब्रिजेश यादव और निर्दलीय अभ्यार्थी गणेश अहिरवार ने विधानसभा निर्वाचन में अपनी उम्मीदवारी से नाम वापस लिया है। सहायक रजिस्ट्री करण अधिकारी होशंगाबाद ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी श्री राजेश शर्मा और निर्दलीय प्रत्याशी श्री धनीराम गौर ने नाम वापस लिया है।इस प्रकार अब पिपरिया विधानसभा में सभी 8 अभ्यार्थी और सिवनीमालवा विधानसभा में सभी 15 अभ्यार्थी निर्वाचन में उम्मीदवार के रूप में शामिल होंगे। होशंगाबाद विधानसभा में नाम वापसी के बाद 13 में से 11 अभ्यार्थी और सोहागपुर में 11 अभ्यर्थियों में से अब 6 अभ्यार्थी निर्वाचन में शामिल होंगे।
*🌈💫होशंगाबाद विधानसभा में 2 और सोहागपुर में कुल 5 अभ्यर्थियों ने लिया नाम वापस*
November 02, 2023
0