Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫विधायक नें दिखाई हरी झंडी, ओबेदुल्लागंज स्टेशन पर दो जोड़ी गाड़ियों का हाल्ट शुरू*

नर्मदापुरम।रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) द्वारा गाड़ी संख्या 12854/12853 भोपाल-दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 22191/ 22192 इंदौर-जबलपुर- इंदौर एक्सप्रेस का दिनांक 07.10. 2023 तथा 08.10.2023 से ओबेदुल्लागंज  स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में ठहराव प्रदान किया गया है।दिनांक 07.10.2023 को गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमर कंटक एक्सप्रेस के ओबेदुल्लागंज स्टेशन पर 16.35 बजे पहुँचने पर विधायक भोजपुर सुरेंद्र पटवा नें ओबेदुल्लागंज स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर गन्तव्य के लिए रवाना कर गाड़ियों के ठहराव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नगर के अन्य गणमान्य व्यक्ति, जनसामान्य, मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।इस अवसर पर रेल प्रशासन की ओर से सहायक वाणिज्य प्रबन्धक, भोपाल धर्मेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।इन गाड़ियों के ओबेदुल्लागंज स्टेशन पर रुकने से स्थानीय नागरिकों को भोपाल, दुर्ग, जबलपुर, इंदौर जाने-आने हेतु सीधी सुविधा उपलब्ध हो गई है। साथ ही अप/डाउनर्स को भोपाल आने-जाने की सुविधा भी उपलब्ध हो जाएगी।गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस ओबेदुल्लागंज स्टेशन पर 16.35 बजे पहुँचकर, 16.37 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस ओबेदुल्लागंज स्टेशन पर 09.32 बजे पहुंचकर, 09.34 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।गाड़ी संख्या 22191 इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस ओबेदुल्लागंज  स्टेशन पर 00.10 बजे पहुँचकर, 00.12 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22192 जबलपुर - इंदौर एक्सप्रेस ओबेदुल्लागंज स्टेशन पर 04.27 बजे पहुँचकर, 04.29 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.