नर्मदापुरम् ।श्री समर्पण श्री के सचिव अतुल जोशी ने बताया कि श्री समर्पण श्री संस्था द्वारा दिनांक 9 अक्टूबर से निशुल्क गरबा प्रशिक्षण शिविर स्थानीय स्वयंवरम गार्डन में दिया जा रहा है जिसका समापन 20 अक्टूबर को कन्या पूजन के साथ होगा जिसमें निशुल्क गरबा सीखने आने वाली बालिकाओं का कन्या पूजन किया जाएगा और इसके साथ ही श्री समर्पण श्री द्वारा आयोजित होने वाले केसरिया गरबा महोत्सव का शुभारंभ होगा केसरिया गरबा महोत्सव 22 23 एवं 24 अक्टूबर को स्थानीय स्वयंवरम गार्डन में आयोजित होगा जो की शाम को 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक रहेगा गरबा महोत्सव के द्वितीय दिवस 23 अक्टूबर को बॉलीवुड की अभिनेत्री कांची सिंह भी गरबा महोत्सव में सहभागिता करेगी।गरबा महोत्सव के मुख्य प्रायोजक हिमालया सिटी एवम सह प्रायोजक द प्रॉफिट बुल्स एवम अन्य है।
💫*कन्या पूजन के साथ होगा श्री समर्पण श्री द्वारा आयोजित होने वाले केसरिया गरबा महोत्सव का आगाज*
October 19, 2023
0