नर्मदापुरम। पमरे भोपाल मण्डल पर दिनांक 30.10.2023 से 05.11 .2023 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस वर्ष *"भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें"* थीम पर मनाये जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के प्रथम दिन आज दिनांक 30.10.2023 को रेलवे स्कूल न्यू यार्ड इटारसी में सतर्कता जगरुकता पर आधारित डिबेट/ निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में स्कूल के बच्चों नें बढ़ चढ़कर भाग लिया।इसके अतिरिक्त मण्डल कार्यालय में एच आरएमएस सिस्टम एवं कार्यप्रणाली विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया।मण्डल पर मनाये जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दूसरे दिन दिनांक 31.10.2023 को मण्डल कार्यालय सहित सभी डिपो एवं स्टेशन पर रेल कर्मियों द्वारा सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा ली जाएगी। इसके अलावा मण्डल कार्यालय में FOIS, COIS, Indent, Stacking विषय पर सेमिनार का आयोजन किया जायेगा।
भोपाल मण्डल पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ**रेलवे स्कूल न्यू यार्ड इटारसी में डिबेट/निबंध प्रतियोगिता का आयोजन*
October 30, 2023
0