नर्मदापुरम/ कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की उपस्थिति में सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में कलेक्टर नीरज सिंह ने कहा कि निर्वाचन के निष्पक्ष और सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सेक्टर अधिकारियों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सभी सेक्टर अधिकारी सौंप गए दायित्वों का पूरी गंभीरता से क्रियान्वयन करें।प्रशिक्षण में नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर पंकज दुबे द्वारा सेक्टर अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया ,जिसमें प्रमुख रूप से ईवीएम के संचालन की प्रक्रिया, वोटर्स स्लिप्स के वितरण, नोटिफाई अब्सेंट वॉटर के मतदान, वेबकास्टिंग , सामग्री वितरण, मतदान दिवस, ईवीएम और वीवीपीएटी के रिप्लेसमेंट, पीठासीन अधिकारियों की रिपोर्ट मतदान प्रक्रिया इत्यादि में सेक्टर अधिकारियों की भूमिका के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण में जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, ओम जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार सिंह सहित सभी सेक्टर अधिकारी उपस्थित रहें।
*💫🌈आगामी विधानसभा निर्वाचन के संबंध में सेक्टर अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण*
October 05, 2023
0