नर्मदापुरम/इटारसी। पुलिस कप्तान डाॅ गुरूकरण सिंह के दिशा निर्देशन मे एव एएसपी आशुतोष मिश्र के मार्गदर्शन मे एव एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व इटारसी थाना प्रभारी इटारसी निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला और उनकी टीम ने अवैध हथियार रखने वालो के विरुद्ध कारवाई की है।इसी श्रखंला मे पुलिस टीम ने मुक्तिधाम के पास गोची तरोंदा रोड न्यू यार्ड इटारसी एक संदिग्ध युवक को घेराबंदी कर पकड़ा। जिसका नाम, पता पुछने पर उसने अपना नाम श्यामू भाट पिता उत्तम भाट उम्र 19 वर्ष निवासी हाल झुग्गी झोपड़ी न्यास कालोनी इटारसी का होना बताया जिस के कब्जे से अवैध रुप से रखी एक देशी रिवाल्वर एवं 1 जिंदा कारतूस मिले ।जिनके संबंध में वैध लाइसेंस एवं दस्तावेज पुछने पर उसके द्वारा कोई भी वैध लाइसेंस नही होना बताया ।बाद मौके पर आरोपी से एक देशी रिवाल्वर व एक जिंदा कारतूस जप्त किये गये। आरोपी का कृत्य धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का होने से थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।इस कारवाई मे थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला के कुशल नेतृत्व में स.अ. नि .अनिल ठाकुर, प्रा आरक्षक अशोक चौहान, आ. हरीश डिगरसे, आर राजेश पवार, आर. जय प्रकाश पाठे, आर गजेन्द्र दादोरे की सराहनीय भूमिका रही।
🌈💫अवैध रुप से देशी रिवाल्वर (कट्टा) व एक जिंदा कारतूस आरोपी के कब्जे से जप्त*
October 28, 2023
0