नर्मदापुरम/सिवनीमालवा।विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सुखतवा मे मध्य प्रदेश शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण किया जाना है इसलिए आज गांव पहुंचकर पूरे विधिविधान से भूमि पूजन किया, यह सड़क सुखतवा - चौकीपुरा - झालपुरा- धारबेरियर- बोरखेड़ा सौमूखेड़ा- सिलवानी- लाड़ीमऊ- बड़चापडा तक बनेगी, जिसकी लम्बाई 14.00 कि.मी. है तथा लागत राशि रुपये 1060.45 लाख है, प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत सातपुरा से चुरना- जामुनडोह कालाआखर - श्रीढाना - खखरापुरा मार्ग का निर्माण निर्माण होना है। जिसकी लम्बाई 12.00 कि.मी है तथा लागत रुपये 902.43 लाख रुपए है, मैं आज सभी ग्राम जनो को नवीन सड़क निर्माण के लिए शुभकामनाए देता हूं।
*🌈💫सुखतवा मे सडक निर्माण का भूमिपूजन*
October 06, 2023
0