Type Here to Get Search Results !

Video

💫🌈गांधी जयंती के अवसर पर मद्य निषेध सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम गतिविधियों का आयोजन*


नर्मदापुरम |शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय नर्मदापुरम में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के द्वारा प्राचार्य डॉ.  कामिनी जैन के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हर्षा चचाने एवं डॉ.नीतू पवांर के नेतृत्व में गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक मद्य निषेध सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम गतिविधियों के माध्यम से नशे के विरुद्ध समाज में जनजागृति हेतु विभिन्न कार्यक्रम, विभिन्न तिथियो में आयोजित किया गया।प्राचार्य कामिनी जैन ने मद्य निषेध पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर मद्यपान एवं मादक द्रव्य पदार्थ एवं नशीली दावों के दुरुपयोग के रोकथाम के लिए विगत वर्षों से छात्राओं द्वारा गोदग्राम एवं नर्मदापुरम में  जनजागरूकता अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। जिसमें महाविद्यालय की स्वयंसेविकाओं की सहभागिता रहती है। मद्य निषेध सप्ताह अंतर्गत 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर प्राचार्य द्वारा माल्यार्पण किया। नशामुक्त अभियान अंतर्गत स्लोगन लेखन दीवार पेंटिंग की कार्ययोजना प्रस्तावित है।रघुपति राघव एवं वैष्णव जन को तेने कहिए भजन की सुंदर प्रस्तुति महाविद्यालय के संगीत विभाग के श्री प्रेमकांत  कटंगकार एवं छात्राओं द्वारा दी गई। इसके पश्चात समस्त स्टाफ एवं एनएसएस की स्वयंसेविकाओं द्वारा महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई कर श्रमदान किया गया।इसी श्रृंखला में श्रीमती  आभा वाधवा द्वारा मद्यपान के दुष्परिणाम पर व्याख्यान दिया गया एवं छात्रों को नशे जैसे घातक पदार्थ जीवन कैसे नष्ट होता है, इस पर लघु फिल्म का प्रदर्शन किया।नशा मुक्ति अभियान विषय पर छात्राओं द्वारा निबंध लेखन किया गया जिसमें प्रथम दीपिका खरे, द्वितीय अंजली पासी एवं तृतीय रिया मेहरा ने स्थान पाया इसी कड़ी में  विद्यार्थियों द्वारा पाती अपनों के नाम में छात्राओं ने अपने परिवार एवं ग्राम के सदस्यों से उनकी सहमति हस्ताक्षर प्राप्त कर प्रेरित किया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. चित्ररेखा अहिरवार, द्वितीय प्रियांशी गौर, तृतीय डॉली पवांर ने प्राप्त किया। नुक्कड़ नाटक, पंपलेट वितरण एवं मैराथन दौड़ द्वारा लोगों को मद्यपान के विरुद्ध जागरूक किया गया।इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाली करने वाले प्रतिभागियों को प्राचार्य  डॉ. कामिनी जैन द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर रासेयो स्वयंसेविकाएं उपस्थित र

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.