नर्मदापुरम। समेरिटंस स्कूल की हैंडबॉल की टीम ने इतिहास रचते हुए मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सीबीएसई वेस्ट जोन 19 वर्षीय आयु वर्ग बालक हैंडबॉल कंपटीशन में स्वर्ण पदक अर्जित किया। मध्य समेरिटंस की टीम प्रदेश की प्रथम हैंडबॉल टीम का गौरव प्राप्त किया। इस उपलब्धि के लिए स्कूल के डायरेक्टर डा आशुतोष शर्मा, प्राचार्य प्रेरणा रावत, टीम के कोच मैनेजर ऑस्कर एरिन खेल विभाग और शाला के फिजिकल एजुकेशन प्रभारी सचिन खंपरिया सहित विद्यालय के स्टाफ ने टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाइयां दी। ज्ञात रहे कि वेस्ट जोन की विजेता टीम सीधे नेशनल खेलती है। इसी प्रकार टीम की बालिका वर्ग ने भी कांस्य पदक लाकर नगर को और मध्य प्रदेश को गौरवान्वित किया।
*💫🌈समेरिटंस की हेंडबल टीम ने जीता सोना*
October 18, 2023
0