Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫नर्मदापुरम चखेगा स्वसहायता समूह की दीदीयो के हाथ के बने स्वादिष्ट व्यंजन*..... *🌈💫आजीविका स्वाद संगम फूड ट्रक का शुभारंभ*

 नर्मदापुरम। रविवार को नेहरू पार्क के पास मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से महिला शक्ति संकुल स्तरीय संघ द्वारा संचालित आजीविका स्वाद संगम का शुभारंभ  विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के कर कमलों से एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, महेन्द्र यादव , नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा  , नगर पालिका पार्षद पंकज पांडे जनपद सदस्य चंदन साहू मंडल उपाध्यक्ष गोकुल पटेल एवं महिला शक्ति संकुल स्तरीय संघ की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा कटारे एवं अन्य गणमान्य जन प्रतिनिधियों की गरिमा मय उपस्थिति में किया गया, उपस्थित गणमान्य जन प्रतिनिधियों द्वारा उक्त नवाचार कार्य भूरी भूरी प्रसंसा की गई आजीविका  स्वाद संगम के माध्यम से विभिन्न प्रकार के देसी एवं साउथ इंडियन व चाइनीस  डिश उचित दामों पर बनाकर खिलाई जाएंगी।आजीविका स्वाद संगम फ़ूड ट्रक  की विशेषता यह हे की इसका संचालन स्व सहायता समूह की महिलाओ श्रीमती शीला केवट,श्रीमती मंजू मीणा,श्रीमती करिश्मा बकोरिया के द्वारा किया जायेगा इसके  विषय मे म,प्र,राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन  के दुर्गेश ठाकुर ने बताया शासन की मनसा अनुरूप आजीविका मिशन अंतर्गत फूड क्लस्टर की स्थापना किया जाना  है इसी कड़ी में आजीविका स्वाद संगम का शुभारंभ किया गया इसके लिए महिलाओं को भारतीय होटल मैनेजमेंट संस्थान द्वारा प्रशिक्षित कराया गया है , साथ ही फूड ट्रक में बनाए जाने वाले सभी खाद्य उत्पादों में स्व सहायता समूहों द्वारा बनाए जा रहे शुद्ध और बिना मिलावट की खाद्य सामग्रियों का उपयोग किया जाएगा, शुभारम के अवसर पर आजीविका मिशन जनपद पंचायत नर्मदापुरम के विकाश खंड। प्रबंधक सहायक विकास  खंड प्रबंधक राजन केरकेट्टा, कैलाश कीर, श्रीमती  कविता पाठक, एव  स्व सहायता समूहों की महिलाये उपस्थित रहीं,कार्यक्रम के अंत दुर्गेश ठाकुर  द्वारा सबका आभार प्रकट किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.