नर्मदापुरम। हाल ही में भोपाल में आयोजित डांस का महासंग्राम सीजन 9 में समेरिटंस स्कूल की कक्षा 6 वी की छात्रा पावनी वर्मा विजेता रही। पावनी अश्विनी वर्मा की पुत्री है। इस स्पर्धा में प्रदेश के कई बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के जज बालीवुड डांस कोरियोग्राफर सिद्धेश पाई थे। पावनी को विजेता के तौर पर ट्राफी और आठ हजार रुपए नकद राशि मिली। स्कूल के डायरेक्टर डा आशुतोष शर्मा, प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत और डांस प्रशिक्षक मनीष तमांग ने पावनी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
*🌈💫डांस स्पर्धा में समेरिटंस की छात्रा पावनी विजेता*
October 23, 2023
0