Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫रेलवे ने चलाई त्यौहारी सीजन में दो-दो ट्रिप स्पेशल रेलगाड़ियां*

  नर्मदापुरम । त्यौहारी सीजन में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल रेलगाड़ियाँ चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें पमरे से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली जबलपुर-दानापुर-जबलपुर एवं कोटा-दानापुर-कोटा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। इन स्पेशल ट्रेनों का रेलयात्री किसी भी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से आरक्षण करवा सकते हैं। इन स्पेशल ट्रेनों का विवरण निचे दिया गया है :- गाड़ी संख्या 09817/09818 कोटा-दानापुर-कोटा स्पेशल ट्रेन कोटा स्टेशन से दिनांक 05.11.2023 एवं 08.11.2023 को तथा दानापुर स्टेशन से दिनांक 06.11.2023 एवं 09.11.2023 को 02-02 ट्रिप चलने का निर्णय लिया गया है। इस स्पेशल ट्रेन के संचालन से दोनों दिशाओं में कोटा, बारां, रुठियाई, गुना, अशोक नगर, मालखेड़ी, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा एवं दानापुर स्टेशन के यात्रियों को सुविधा होगी। गाड़ी संख्या 01705/01706 जबलपुर-दानापुर-जबलपुर स्पेशल ट्रेन जबलपुर स्टेशन से दिनांक 09.11.2023 एवं 15.11.2023 को तथा दानापुर स्टेशन से दिनांक 10. 11 . 2023 एवं 16.11.2023 को 02-02 ट्रिप चलने का निर्णय लिया गया है। इस स्पेशल ट्रेन के संचालन से दोनों दिशाओं में जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा एवं दानापुर स्टेशन के यात्रियों को सुविधा होगी।यात्री रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से स्पेशल रेलगाड़ियों की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.