नर्मदापुरम /विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्टोरेट में जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमिटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में केन्द्रीय सामान्य प्रेक्षक उदय नारायण दास सुहास एस, पुलिस प्रेक्षक शिवहरि मीना , पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह ,उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।कलेक्टर श्री सिंह ने राजनैतिक दलों को जानकारी देते हुए बताया कि 31 अक्टूबर को प्राप्त सभी नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी की कार्यवाही की गई हैं। अब से 2 नवंबर को दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी की कार्यवाही की जाएगी। जिसके बाद सभी निर्वाचन लडने वाले सभी अभ्यर्थियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। उन्होनें बताया कि सभी विधानसभा स्तर पर अभ्यर्थियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें राजनीतिक दलों को मतदाता सूची , मतदान केंद्रों , सर्विस वोटर्स की प्रतियां उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही आदर्श आचरण संहिता और निर्वाचन व्यय के संबंध में प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।कलेक्टर श्री सिंह ने आगामी निर्वाचन संबंधी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 4 नवंबर को जिला कार्यालय स्थित ईवीएम वेयरहाउस में मशीनों की फर्स्ट लेवल चेकिंग की कार्यवाही की जाएगी। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित शेड्यूल के अनुसार 6 नवंबर को ईवीएम मशीनों का द्वितीय रेंड माइजेशन किया जाएगा। 7 नवंबर को विधानसभा स्तर पर भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड के इंजीनियर्स की उपस्थित में ईवीएम मशीनों को मतदान के लिए तैयार करने ( कमीशनिंग) की कार्यवाही होगी।कलेक्टर श्री सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि चारों विधानसभाओं में 80 प्लस आयु के वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं को घर पहुंच मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 12 डी आवेदन का वितरण किया गया था। जिसमें सहमति के आधार पर जिले में कुल 1571 l मतदाताओं को घर पर मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इन मतदताओ का मतदान 6 नवंबर से 8 नवंबर तक कराया जायेगा। 9 नवंबर को केवल किसी कारणवश निर्धारित तिथि पर घर में अनुपस्थित पाए गए मतदाताओं को मतदान की सुविधा उपलब्ध रहेगी। निर्धारित तिथियां पर कहां-कहां मतदान करवाया जाएगा इसकी सूचना मतदाताओं के साथ राजनीतिक दलों को भी दी जाएगी।
केंद्रीय सामान्य प्रेक्षक श्री दास ने कहा कि सभी राजनीतिक दल आदर्श आचरण संहिता का गंभीरता से पालन करें। प्रेक्षक श्री सुहास एस ने कहा कि अभ्यार्थियों और मतदान अभिकर्ताओं को मतदान दिवस के संबंध में अच्छे से प्रशिक्षण दिया जाए। पुलिस प्रेक्षक श्री मीणा ने कहा कि निर्वाचन संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत और सूचना के लिए सभी प्रेक्षक सर्किट हाउस में उपलब्ध हैं। मोबाइल नंबर पर भी आप सूचना दे सकते हैं।कलेक्टर श्री सिंह ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा है कि निर्वाचन संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए सभी निर्वाचन आयोग द्वारा बनाए गए सी विजिल एप का भी उपयोग कर सकते हैं। प्राप्त शिकायत पर तत्काल उचित कार्रवाई की जाएगी।