नर्मदापुरम/ सिवनी मालवा द्वारा स्वीप अंतर्गत साप्ताहिक मतदाता जागरूकता गतिविधियां संचालित कराई जा रही है। जिसमें सभी ऑटो चालकों को मतदान करने व ऑटो में फ्लेक्स के माध्यम से नागरिकों को जागरूक करने के लिए अपील की जा रही है । नवरात्रि महोत्सव में गरबा कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषों को सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो थीम को लेकर जागरूक किया जा रहा है। शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प भी दिलाया गया जिसमे स्वीप नोडल अधिकारी महेंद्र परिहार,सहायक नोडल अधिकारी सचिन मलैया, किरण रघुवंशी,अमित शर्मा,अनूप पवार,मुकेश गोगिया, सीमा कहार आदि उपस्थित रहे। मुख्य नगरपालिका अधिकारी शीतल भलावी ने बताया कि सिवनी मालवा क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है जिसमें नवरात्रि महोत्सव की थीम आधारित गतिविधियां संचालित कराई जा रही है ताकि सभी मतदाताओं को जागरूक किया जा सके।
*🎇👉गरबा नृत्य के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने का दिया जा रहा संदेश*
October 18, 2023
0