Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈तकनीक के माध्यम से राष्ट्र की सेवा करने में आईटीआई का विशेष योगदान है- विधायक डॉ सीतासरन शर्मा*.......*💫🌈भोपाल में आयोजित मुख्यंमत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में आयोजित समरोह का सीधा प्रसारण हुआ*

नर्मदापुरम। आईटीआई में विद्यार्थियों को नई नई तकनीकी ज्ञान मिल रहा है। नए भवन आधुनिक मशीनों से विद्यारर्थियों को और अधिक तकनीकी सीख मिलेगी। आईटीआई में युवा तकनीकी ज्ञान लेकर राष्ट्र की सेवा में जुटे हुए तकनीकी के क्षेत्र में आईटी आई का विशेष योगदान है। यह बात विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने 25 करोड़ 80 लाख की लागत से तैयार  संभागीय आईटीआई के नए भवन के लोकार्पण अवसर पर कही। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव, श्रीमती माया नारोलिया, नपा उपाध्यक्ष अभव वर्मा, आईटीआई के विधायक प्रतिनिधि विवेक भदोरिया, पार्षद श्रीमती प्रेमा पांडेय, पीयूष शर्मा, सहित आईटीआई के उप संचालक प्रभारी प्राचार्य सुनील बढ़िए स्टाफ आईटीआई के प्रशिक्षणार्थी विद्यार्थी शामिल रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन व सरस्वती पूजन, स्वागत गीत व अतिथियों के स्वागत से हुआ। इस अवसर पर भोपाल संत शिरोमणी रविदास ग्लोबल स्किलल्स पार्क में कोशल उन्नयन महाकुंभ व प्रदेश के संभागों में निर्मित 9 आईटी आई भवन के लोकापर्ण समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि पूर्व में यहां पर पुराना भवन था पुरानी मशीने थी। जिससे विद्यार्थियों को परेशानी होती थी। अब सर्व सुविधायुक्त भवन केे साथ नई मशीनें आ गई हैं। बेहतर सुविधाएं हो गई हैं। जिसका लाभ विद्यार्थियों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदीजी  के द्वारा मेक इन इंडिया व लोकल फार बोकल पर जोर दिया जा रहा है। विधायक डॉ शर्मा ने विद्यार्थियों का आव्हान करते हुए कहा कि अब आने वाला समय आपका ही है अब हम इंपोर्ट करने वाले नहीं एक्सपोर्ट करने वाले बने। मप्र सरकार उद्याोगों को बढ़ावा दे रही है। इसलिए युवाओं को अपने पालकों की आकांक्षाओं को पूरा करना है। बगैर तनाव के अच्छी तकनीके के माध्यम से स्वयं परिवार तथा राष्ट्र की सेवा में अग्रसर हों।इस मौके पर नपाध्यक्ष श्रीमती यादव,पियूष शर्मा व नारोलिया ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने भवन की शिला पट्टिका का अनावरण करने के साथ ही भवन का अवलोकन करते हुए नए भवन निर्माण की सराहना करते हुए इसे बच्चों के सर्वांगीण विकास में विशेष उपयोगी बनने की शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.