Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈 सिवनीमालवा वन विभाग की कारवाई, बुलेरो ने ऊगली सागौन 7 नग सागौन जब्त*.....*💫🌈ढेकना बेरियर का मामला*

नर्मदापुरम (नेहा मालवीय)। सामान्य वनमंडल के डीएफओ संदीप फैलोज के मार्गदर्शन मे एव एसडीओ सिवनीमालवा एसडीओ के एस सेगंर के मार्गदर्शन मे सिवनीमालवा वन विभाग की टीम ने बेरियर पर जांच के दौरान ढेकना बेरियर पर सागौन की तस्करी मे लिप्त एक बुलेरो गाडी को पकडने मे सफलता प्राप्त की है।तत्सबंध मे सिवनीमालवा सामान्य वनमंडल के एसडीओ के एस सेगंर ने बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त किया गया है जिसमे 7 नग सागौन की चरपटे बरामद की गई है।देर रात यह कारवाई की गयी है।वाहन को राजसात करने की कारवाई की जायेगी। आरोपियों के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.