नर्मदापुरम। पुलिस कप्तान डाॅ गुरूकरण सिंह के दिशा निर्देशन मे एव एएसपी आशुतोष मिश्र के मार्गदर्शन मे एव एसडीओपी पराग सैनी के कुशल नेतृत्व में देहात थाना थाना प्रभारी प्रवीण चौहान और उनकी टीम ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर उसके पास से 6 पेटी अवैध शराब जब्त की है।तत्सबंध मे बताया गया कि विगत कुछ दिनों से क्षेत्र में अवैध शराब बिकी होने की सूचना मिल रही थी। पुलिस टीम ने कुलामढ़ी रोड नहर के पास से एक अभिषेक चौरे को गिरफ्तार कर 6 पेटी 54 लीटर देशी प्लेन शराब जप्त की गई। आरोपी अभिषेक चौरे के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट में गिरफतार कर आरोपी के विरूद्ध थाना देहात में अपराध क. 537 / 23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी माननीय न्यायालय केसमक्ष पेश किया जायेगा।आरोपी आपराधिक प्रवृति का है उसके विरुद्ध पूर्व से अनेक मामले है।उक्त अवैध शराब पकड़ने में थाना प्रभारी प्रवीण चौहान एवं उनकी प्रआर मुकेश ठाकरे, आर पंकेज, आर शुभम राय आर अजमेश चन्द्रौल की अहम भूमिका रही।
देहात पुलिस ने गुण्डे बदमाश को गिरफ्तार कर उसके पास से 6 पेटी अवैध शराब जब्त की*
October 30, 2023
0