नर्मदापुरम ।कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशन मे एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन विशेष आबकारी उड़नदस्ते इटारसी के सूरज गंज एवं गरीबी लाइन क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही की गयी। इस दौरान 32 लीटर हाथभट्टी मदिरा एव 1500 किलो ग्राम लाहन जब्त किया गया । वृत औद्योगिक क्षेत्र इटारसी ग्राम केसला एवं ग्राम रेसलपाठा में कार्यवाही की गयी। यहा पर 35 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा एवं 900 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया गया। वृत्त नर्मदापुरम A के ग्राम बरडुंआ में शिकायत की जांच 20 पाव देशी शराब के जप्त। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कुल 10 प्रकरण कायम किए गए। जप्त सामग्री की अनुमति कीमत कुल 255400 /- रूपये है।
कार्रवाई में आबकारी उडनदस्ता प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी एन पी सिंह आबकारी उपनिरीक्षक राजेश साहू, सुयश फौजदार, के के पडरिया आबकारी मुख्य आरक्षक रघुवीर निमोदा आरक्षक मदन रघुवंशी नगर सैनिक रामावतार यादव का सराहनीय योगदान रहा ।