नर्मदापुरम । अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। दशहरा मैदान पर 40 फीट का रावण चंद मिनटों में जलकर हुआ ढेर।इस दिन भगवान श्री राम ने रावण पर विजय प्राप्त की थी।इस दौरान नपाध्यक्ष नीतू यादव और पंडित सोमेश परसाई ने वाण छोड़कर रावण का दहन किया।दशहरा मैदान पर सैकडो की भीड के सामने हुआ रावण दहन।
दशहरा मैदान मे 40 फीट के रावण का हुआ दहन*
October 24, 2023
0