नर्मदापुरम। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में आबकारी दल द्वारा सिवनीमालवा के ग्राम बेराखेड़ी में सूचना के आधार पर दबिश की कार्यवाही की गई । जिसमे कुल 30 लीटर अवैध कच्ची हाथभट्टी शराब जप्त कर एवं 300 किलो महुआ लहान अनुपयोगी किया।मध्यप्रदेश प्रदेश आबकारी अधिनियम की 1915 की धारा 34(1) ) के तेहत 2 प्रकरण कायम कर विवेचना में लिये गये। जप्त सामग्री की अनुमति कीमत 36000 रुपए/-है ।कार्यवाही मे आबकारी उपनिरीक्षक हेमन्त चौकसे आरक्षक गोपाल रघुवंशी मनोज रघुवंशी स्टाफ शामिल रहा ।
*🌈💫सिवनी मालवा में अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही* .......*🌈💫30 लीटर कच्ची हाथभट्टी शराब सहित 300 किलोग्राम महुआ लहान जप्त*
October 24, 2023
0