नर्मदापुरम। सामान्य वनमंडल के सीसीएफ अनिल शुक्ला वन संरक्षक वनवृत्त के दिशा निर्देशन मे एव डीएफओ संदीप फैलोज के मार्गदर्शन मे एसडीओ सोहागपुर श्रीमती रचना शर्मा के कुशल नेतृत्व में रेजंर सुमित पाण्डेय सोहागपुर और उनकी टीम ने एक ट्रक से 530 नग पापडा की लकडी जब्त करने मे सफलता प्राप्त की है। बताया गया कि टीम मे जयराम पटेल वनपाल परिक्षेत्र सहायक निमौरा, राजेश भिलाला वनरक्षक सुशील सूर्यवंशी वनरक्षक दीपक सिंह राजपूत वनरक्षक, रोहित पटेल वनरक्षक, पवन पटेल वनरक्षक श अबरार खान स्थायी कर्मी , दीपक मिश्रा स्थायी कर्मी एवं कमलेश कहार आदि शामिल थे। टीम द्वारा नयाबोरी मैं चौराहे के पास एक ट्रक आते देखा उसमें वाहन चालक एवं अन्य दो व्यक्ति बैठे हुए थे वन अमले द्वारा ट्रक को रोककर तलाशी ली गई। ट्रक में पापडा प्रजाति की गीली लकड़ी भरी हुई थी। वन अमले द्वारा ट्रक में बैठे व्यक्तियों से लकड़ी के परिवहन से संबंधित दस्तावेज (टी.पी.) मांगे गए किन्तु उनके द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये गए और न ही पापड़ा लकड़ियों पर किसी प्रकार का हेमर चिन्ह अंकित था। तब वन अमले द्वारा मौके पर पंचनामा जन्तीनामा तैयार कर वाहन क्रमांक HR62 A7937 को अपने कब्जे में लेकर वन परिक्षेत्र कार्यालय सोहागपुर ले जाया गया। जिसमें वनोपज लगभग 530 नग पापड़ा काष्ठ थी ।जिसका वन अपराध क्रमांक 13754/18 दिनांक 25.102023 पंजीबध्द किया गया। पापा काष्ठ 530 नग की अनुमानित कीमत 50,000.00 रुपये आंकी गई है। प्रकरण में विवेचना जारी है।
*🌈💫वन विभाग की टीम ने भारी मात्रा में अवैध रूप से ले जाई जा रही पापडा की लकडी जब्त की*
October 25, 2023
0