नर्मदापुरम। नर्मदपुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित कि जा रही अंडर 22श्री एल.टी. सुब्बू दो दिवसीय इंटर डिस्ट्रिक क्रिक्रेट प्रतियोगिता का शुभ आरंभ हुआ।नर्मदापुरम संभाग क्रिक्रेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि आज हरदा जिला एवम नर्मदपुरम जिला के मध्य प्रारंभ हुआ।एमपीसीए ग्राउंड में पहले मैच मे नर्मदापुरम ने 6 विकेट खोकर 350 रन पर अपनी पारी घोषित की। नर्मदपुरम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए देवांश यदुवंशी की शानदार शतकीय पारी 122बॉल पर पारी 132 की बदौलत 6 विकेट खोकर 350 रन पर अपनी पारी घोषित की। नर्मदापुरम की ओर से सागर यादव 58रन, अथर्व महाजन 40रन,अर्जुन रिछारिया 48 रन का भी योगदान रहा। हरदा टीम कि ओर से विक्रम सेंगर ने 2 विकेट लिए।इसके पश्चात हरदा टीम ने बल्लेबाजी करते हुए आज के दिन के खेल के समाप्त होने तक 3 विकेट खो कर 25 रन बना लिए है मैच के दूसरे दिन का खेल कल सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा।मैच से पूर्व प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सीईओ एस.एस रावत ने दोनो टीमों के खिलाडियो से परिचय प्राप्त किया एवम 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवा खिलाड़ियों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर नर्मदापुरम संभाग क्रिक्रेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा, राजेश चौरे, सीनियर टीम सिलेक्टर संजय नाफड़े , मनोहर विल्थरिया, राजेंद्र वर्मा, उत्तम खांडे मैच के अंपायर विष्णु बोरासी मनीष यादव शैलेंद्र सिंह पवार आकाश चौरे एवम सभी एनडीसीए स्टाफ मोजूद रहे।
*🌈💫अंडर 22श्री एल. टी. सुब्बू इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रारंभ*
October 27, 2023
0