Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫नर्मदापुरम जिले से 14 बालक और 9 बालिका का 46 वीं राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में हुआ चयन*..... *🌈💫कोच स्नेहा दुबे मध्य प्रदेश टीम के चयनकर्ता समिति में सम्मिलित*

नर्मदापुरम। जिले से 14 बालक और 9 बालिकाओं का चयन रीवा में होने वाली 46वीं जूनियर हैंडबॉल चैंपियनशिप में हुआ है।यह खिलाड़ी नर्मदा महाविद्यालय में विगत 3 वर्षों से स्नेहा दुबे की अगवानी में प्रशिक्षण ले रहे हैं बालक वर्ग से - नर्मदापुरम से देवेंद्र नर्रे,सत्यम शर्मा, रुपेश पाल, अरुण,अनिकेत,आशुतोष ,सोमेश शर्मा, पीयूष मालवीय, राहुल साहू एवं हरदा से दीपेंद्र लोमारे, सुजल रघुवंशी वंश ,अभिनव, कृष्णा एव बालिका वर्ग से गंगा अंडेकर, सोनम, ऋषिका अंकिता भल्लवी  काजल निकिता शिलवी नागर,पूनम का चयन हुआ है। यह राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता 12 से 14 अक्टूबर को रीवा में होनी है। एवं इस प्रतियोगिता में कोच स्नेहा दुबे मध्य प्रदेश टीम के चयनकर्ता समिति में भी सम्मिलित की गई है।इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से हमारे प्रदेश की टीम का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए होना है जो की आने वाले समय में वाराणसी उत्तर प्रदेश में आयोजित होनी है।इस मौके पर नर्मदा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ओ एन चौबे, खेल एवं क्रीड़ा अधिकारी डॉक्टर वाय एस चाहर, संरक्षक जिला हैंडबाल संघ  अरुण शर्मा, जिला, नर्मदापुरम भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित गौहर, जिला हैंडबॉल सचिव एवं कोच  स्नेहा दुबे एवं समस्त महाविद्यालय जिले के खेल अधिकारी मौजूद रहे। और विजयी भावना के साथ खेलने के लिए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। यह दोनों बालक और बालिकाओं की टीम 12 तारीख को रीवा मध्य प्रदेश के लिए नर्मदापुरम से प्रस्थान करेगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.